बरेली के मौलाना ने मुलायम सिंह यादव को लिखा पत्र, मुल्ला-मुलायम कहकर आजम खान की दिलाई याद

 पिछले करीब ढाई साल से जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता आजम खां की अनदेखी किए जाने को लेकर सपा मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव घर में ही घिरते नजर आ रहे। अब उलमा ने भी आजम मामले में अखिलेश यादव की चुप्पी पर उन्हें मुस्लिम विरोधी करार दिया है।

Share this Video

सहारनपुर : पिछले करीब ढाई साल से जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता आजम खां की अनदेखी किए जाने को लेकर सपा मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव घर में ही घिरते नजर आ रहे। अब उलमा ने भी आजम मामले में अखिलेश यादव की चुप्पी पर उन्हें मुस्लिम विरोधी करार दिया है।

मंगलवार को मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि आजम खां पिछले ढाई साल से जेल में बंद हैं। जब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आजम खां से जेल में मिलने की बात कही तो अखिलेश यादव भी हरकत में आए, कहा कि हम भी मिलने जाएंगे, लेकिन वह फिर से जाकर सो गए थे। प्रसपा के अध्यक्ष व अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव, कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम जेल में जाकर मिले। जिसके बाद अखिलेश यादव फिर से जागे और उन्होंने अपना एक प्रतिनिधिमंडल जेल में आजम खां से मिलने भेजा, लेकिन अनदेखी से नाराज आजम खां ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया। मुफ्ती असद ने कहा कि ढाई साल तक आजम खां की अनदेखी से साफ है कि अखिलेश यादव मुस्लिम लीडरों की अनदेखी कर रहे हैं और वह मुस्लिम विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि इसका नतीजा ये होगा कि मुस्लिम दूसरा विकल्प तैयार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आजम खां सपा को अलविदा कहकर प्रसपा, कांग्रेस या फिर किसी और दल के साथ चले जाएं।

Related Video