वकीलों ने घेरा पुलिस कमिश्नर का कार्यालय, बड़े आंदोलन की दी धमकी

कैसरबाग से रहस्यमय हालात में लापता मो. शोएब इस्लामिया डिग्री कालेज के पीछे के रहने वाले हैं। उनके भाई अधिवक्ता अमीर हमजा ने बताया कि 14 दिसंबर को भाई शोएब सुबह 11 बजे बाइक से घर से निकले थे। शाम को फोन किया गया तो मोबाइल स्विच आफ था। रिश्तेदारों से संपर्क किया गया फिर भी कुछ जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 21 2021, 07:03 PM
Share this Video

लखनऊ: कैसरबाग थाना क्षेत्र से लापता अधिवक्ता के भाई का एक सप्ताह बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर (Lucknow Police commissioner) के कार्यालय का घेराव किया। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 24 घण्टे के भीतर कोई खोज खबर न मिलने पर आंदोलन करने की धमकी दी।

कैसरबाग से रहस्यमय हालात में लापता मो. शोएब इस्लामिया डिग्री कालेज के पीछे के रहने वाले हैं। उनके भाई अधिवक्ता अमीर हमजा ने बताया कि 14 दिसंबर को भाई शोएब सुबह 11 बजे बाइक से घर से निकले थे। शाम को फोन किया गया तो मोबाइल स्विच आफ था। रिश्तेदारों से संपर्क किया गया फिर भी कुछ जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है। ऊपर से जानकारी करने पर सही से जवाब नहीं देती। दूसरी तरफ कैसरबाग इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शोएब की तलाश में सर्विलांस समेत तीन टीमें लगाई गईं हैं। उनकी आखिरी लोकेशन सुलतानपुर मिली है।

आखिरी बार खरा खदरा में दिखे शोएब
इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना वाले दिन शोएब खदरा में दिखे। एक चाय की दुकान के पास लगे सीसी कैमरे में कैद हुए हैं। जहां वहां राजा नामक दोस्त से मिले थे।

Related Video