अब ये क्या पहनेंगे-हेलमेट या सीट बेल्ट या फिर दोनों, गजब ईजाद है भाई

लोग अपने टैलेंट को दिखाने क्या-क्या नहीं कर गुजरते। अब इसी शख्स को देख लीजिए! उसने अपनी बाइक को मोडिफाइड करके कार में बदल दिया। सवाल यह है कि ये क्या पहनेंगे-हेलमेट या सीट बेल्ट? दूसरा टैक्स और इंश्योरेंस किस हिसाब से होगा?
 

Share this Video

लुधियाना.  लोगों को टैलेंट दिखाने का बस मौका मिलना चाहिए। वे कहीं से भी बाहर निकाल सकते हैं। ऐसे ही एक टैलेंट लुधियाना में सामने आया है। यहां के एक शख्स ने अपनी बाइक को मोडिफाइड करके कार में बदल दिया। इस वीडियो को एक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है। इस पर किसी ने टिप्पणी की-इनको हेलमेट प पहनना चाहिए या सीट बेल्ट? 
 

Related Video