भीषण गर्मी में फर्ज और ड्यूटी एक साथः एक साल के बेटे को गोद में लेकर ग्राउंड में डटी महिला कांस्टेबल

 मुरादाबाद में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकल रही थी। उसी बीच हमारी नजर एक ऐसी महिला सिपाही पर पड़ी जो कड़ी धूप में विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करती नजर आई।  महिला के साथ उसका 1 साल का बच्चा आगे बैग में बांध के टांग रखा था। यह महिला सिपाही कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रही थी ।

| Updated : May 04 2022, 03:31 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 मुरादाबाद:  कल यूपी के मुरादाबाद में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकल रही थी। उसी बीच हमारी नजर एक ऐसी महिला सिपाही पर पड़ी जो कड़ी धूप में विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करती नजर आई।  महिला के साथ उसका 1 साल का बच्चा आगे बैग में बांध के टांग रखा था। यह महिला सिपाही कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रही थी । एक मां के साथ-साथ अपनी वर्दी का फर्ज निभाती हुई यह महिला सिपाही का नाम सोनिया है। यह मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तैनात हैं। सोनिया  से जब बात की गई तो उनका कहना है कि मेरे पति पैरामिलिट्री में है सास ससुर मेरे है नही। मैं अकेली  ही रहती हूं, यहां तो साथ लाना पड़ा। क्योंकि अकेली हुं तो कई दिन से बच्चे के साथ ही ड्यूटी कर रही हूं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या परेशानी होती है तो उनका कहना है कि परेशानी तो होती ही है क्योंकि गर्मी बहुत है और बाहर, थाने और सभी तरह की ड्यूटी हो जाती है।  साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या साथियों का सहयोग मिलता है तो उनका कहना है कि सभी साथियों का सहयोग मिलता है उनको।

Related Video