अखिलेश के फोन टैपिंग बयान पर दिनेश शर्मा का पलटवार, कहा- हारने वाला आदमी हताश होता है

उत्तर प्रदेश में भाजपा की 6 जगह जन विश्वास यात्रा निकल रही है। रविवार को मथुरा में से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा देर रात अलीगढ़ पहुंची और आज पूरे अलीगढ़ में भ्रमण कर रही है। इस जन विश्वास यात्रा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। जनसभा की खास बात यह रही कि मुस्लिम क्षेत्रों में भी लोगों ने उसका स्वागत किया। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 20 2021, 05:42 PM
Share this Video

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) आज जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जन विश्वास यात्रा में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा फोन टैपिंग को लेकर दिए गए बयान के बाद अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा जब आदमी हारने वाला होता है तो वह हताश होता है।

उत्तर प्रदेश में भाजपा की 6 जगह जन विश्वास यात्रा निकल रही है। रविवार को मथुरा में से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा देर रात अलीगढ़ पहुंची और आज पूरे अलीगढ़ में भ्रमण कर रही है। इस जन विश्वास यात्रा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। जनसभा की खास बात यह रही कि मुस्लिम क्षेत्रों में भी लोगों ने उसका स्वागत किया। 

IT रेड पर अखिलेश का तंज
यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को ट्वीट करके बीजेपी (BJP) पर तंज कसा। अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि तुलसीदास जी कह गये हैं,  हित अनहित पशु पक्षी हु जाना। उन्होंने चुनाव से पहले एक आयकर विभाग की छापेमारी का एक कार्टून भी पोस्ट किया है।  जिससे यूपी चुनाव और आयकर विभाग की टीम का जिक्र किया है। 

IT की छापेमारी पर अखिलेश का तंज, ट्वीट पर कार्टून पोस्ट कर लिखी ये बात

Related Video