कोरोना योद्धाओं के सम्मान में काशी की बेटी ने तैयार किया खास मेडल, लकड़ी पर उकेरी गई कला सबको कर रही आकर्षित

उत्तर प्रदेश के जिले काशी में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए काशी की बेटी ने उनके लिए खास तरीके से मेडल तैयार किया है। इतना ही नहीं काशी की बेटी रेखा ने समाज के 501 मेडल तैयार किया है जिसके लिए यूरेशिया ने विश्व रिकॉर्ड दिया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 24 2022, 06:58 PM
Share this Video

वाराणसी: कोरोना वीरों के जज्बे को सलाम करने के लिए काशी की बेटी ने अनोखा तरीका आजमाया है। वाराणसी की राखी ने लकड़ी के टुकड़ों से खास तरह के मेडल तैयार किए है। दिलचस्प बात तो इन टुकड़ों की ये है कि ये मेडल किसी खास शख्स के लिए नहीं बल्कि उन आम लोगों के लिए है जिन्होंने कोरोना के वक्त छोटी छोटी चीजों से लोगों की मदद करने की कोशिश की है। राखी के लिए कोरोना वॉरियर्स हीरो है, जिसके लिए उसने ये खास मेडल तैयार किए है। मेडल तैयार करने के साथ ही राखी ने कोरोना योद्धाओं को ये मेडल भी सौंपा है। 

आपको बताते चले कि यह मेडल पूरे डेढ़ साल की मेहनत के बाद राखी ने इस मेडल को तैयार किया है। कोरोना के वक्त जिस समय लोग अपने घरों में थे वाराणसी की राखी कोरोना वीरों का लिए ये मेडल तैयार कर रही थी। मेडल फॉर ऐवरीवन करके 501 मेडल उसने तैयार किए है। उसका मानना है कि समाज में प्रतिष्ठित लोगों को मेडल मिलता ही है लेकिन समाज की निरंतर सेवा करने वाले जैसे- मोची, सब्जी विक्रेता, चाय विक्रेता, दूथ विक्रेता, रिक्शा चालक है ऐसे सभी लोगों के लिए यह मेडल तैयार कर उसने दिया है।

मेडल फॉर ऐवरीवन करके 501 मेडल तैयार किया है। समाज में प्रतिष्ठित लोगों को मेडल मिलता ही है लेकिन समाज की निरंतर सेवा करने वाले जैसे- मोची, सब्जी विक्रेता, चाय विक्रेता, दूथ विक्रेता, रिक्शा चालक है जितने भी समाज को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देते है। ऐसे लोगों को कोई मेडल नहीं देता। लोगो को कल्पना से तैयार किया। समाज के 501 मेडल तैयार किया है जिसके लिए यूरेशिया ने विश्व रिकॉर्ड दिया है।

Related Video