कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त हुआ कानपुर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जारी हुआ अलर्ट

2 साल बाद फिर से जानलेवा कोरोना दस्तक दे दी है। रोजाना कानपुर शहर से लगे हुए जनपदों और नगरों में कोरोना से ग्रसित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की चौथी लहर की दस्तक ने एक बार फिर से जनता के दिलों में डर शुरू कर दिया है। 

| Updated : Apr 22 2022, 07:25 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: 2 साल बाद फिर से जानलेवा कोरोना दस्तक दे दी है। रोजाना कानपुर शहर से लगे हुए जनपदों और नगरों में कोरोना से ग्रसित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की चौथी लहर की दस्तक ने एक बार फिर से जनता के दिलों में डर शुरू कर दिया है। ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए कानपुर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

 प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना केशों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। वही कानपुर की जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शहर में जो वार्ड बनाए गए थे और ट्रिपल सी कंट्रोल रूम पहले से ही तैयार है जब शासन का निर्देश आएगा तो सख्ती से कोरोना नियमो का पालन होगा और की गई व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलेंगी।

प्रदेश के अन्य जिलों में कोहराम मचा रहे करोना को देखते हुए कानपुर के सरकारी अस्पताल उर्सला में भी विशेषज्ञों ने तैयारियां पूरी कर ली है जांच की व्यवस्था बेड और दवाओं के बीच पर्याप्त व्यवस्थाएं हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा की गई है।

Related Video