पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फजल अहमद हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

झांसी से सामने आई इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से कोतवाल तुलसीराम पांडेय बाल-बाल बच गए। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में दो लोगों के पैर में गोली लगी है। जबकि बाद में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 19 2022, 06:26 PM
Share this Video

झांसी: वकील के मुंशी फजल अहमद हत्याकांड के दो शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए। पुलिस की फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी है, जबकि बदमाशों की गोली से कोतवाल तुलसीराम पांडेय बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी शिवहरी मीना ने कहा कि यह हत्या पति-पत्नी के चल रहे विवाद के चलते कराई गई थी। इसमें 6 लोग शामिल हैं। पैसे देकर शार्प शूटरों से हत्या करवाई गई थी।

एसएसपी ने कहा कि कोतवाली पुलिस शनिवार रात को चेकिंग के दौरान आरोपियों को तलाश कर रही थी। नागौरी कुआं से मेहरी गांव जाने वाले रास्ते की तरफ से आ रही बाइक को रोकने की कोशिश की तो, बजाय रुकने के भागने लगे। पुलिस ने बाइक का पीछा किया तो दो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

Related Video