जनसभा में ओवैसी की टोन में आए जयंत, बोले- 'गर्मी वाली बात सामने से कह दो, बता देंगे किसमें ज्यादा गर्मी है'
मुजफ्फरनगर में आयोजित जनसभा में कहा की बाबा गर्मी वाली बात सामने से कह दो, बता देंगे किसमें ज्यादा गर्मी है साथ ही कहा कि हिम्मत है तो आंख से आंख मिलाकर वो ये बात कह दें।
मुजफ्फरनगर: उत्तरप्रदेश में लगातार चुनावी बयान बाजी जारी हैं। सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर पलट वार करते हुए जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर में आयोजित जनसभा में कहा की बाबा गर्मी वाली बात सामने से कह दो, बता देंगे किसमें ज्यादा गर्मी है। साथ ही कहा कि हिम्मत है तो आंख से आंख मिलाकर वो ये बात कह दें।