PM मोदी का बिजनौर दौरा रद्द होने पर जयंत ने ली चुटकी कहा- 'बिजनौर में धूप निकल रही है'

जयंत ने कहा कि पीएम ने 5 साल पहले बिजनौर में वादा किया था कि वो चौधरी चरण सिंह के नाम से किसानों के लिए विशेष योजना लाएंगे लेकिन 5 साल हो गए ना तो कोई योजना बनी और ना ही आज तक बिजनौर का नाम लिया। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 07 2022, 03:41 PM
Share this Video

मेरठ: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मेरठ में जनसभा को संबोधित किया। मंच से बोलते हुए जयंत ने मोदी के बिजनौर दौरे के रद्द होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक तरफ तो योगी कहते हैं कि सर्दी कर दूंगा और शिमला बना दूंगा लेकिन बिजनौर में तो कड़ी धूप निकली हुई है।

जयंत ने कहा कि पीएम ने 5 साल पहले बिजनौर में वादा किया था कि वो चौधरी चरण सिंह के नाम से किसानों के लिए विशेष योजना लाएंगे लेकिन 5 साल हो गए ना तो कोई योजना बनी और ना ही आज तक बिजनौर का नाम लिया। जयंत ने कहा कि लोगो को उत्सुकता थी कि आज पीएम बिजनौर जाएंगे तो उनसे सवाल किया जाएगा और वो जवाब देंगे   लेकिन भाजपा का मौसम इतना खराब हो गया है कि उन्होंने बिजनौर का दौरा ही रद्द कर दिया। 

दरअसल, आज जयंत चौधरी मेरठ कैंट विधानसभा के कंकर खेड़ा में पहुँचे थे । यहां वो पार्टी की प्रत्याशी मनीषा अहलावत के समर्थन में जनसभा करने पहुँचे । जयंत भाजपा सरकार पर जमकर बरसे जहां भाजपा पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा ने लट्ठ मार शासन दिया है । कहा कि अगर आप लोग गठबंधन की सरकार बनाओगे तो कभी आप पर लट नहीं चलेगा। इसके अलावा जयंत ने कहा कि हम लोग हनुमान की तरह अपनी ताकत भूल गए हैं । इस बार आप लोगों को अपनी ताकत दिखानी है इसके अलावा जयंत ने कहा मुख्यमंत्री के पद की गरिमा होती है कोई शासक नहीं चाहता मेरे क्षेत्र में तनाव हो। मैंने कहा कि मेरठ में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और बल्ले भी बनते हैं । इसलिए मेरठ में इस बार लोकदल की बल्ले-बल्ले करा दो। साथी कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए जयंत ने कहा कि सरकार कंगना रनौत को सुविधा दे रही है साथ ही सरकार ने कंगना को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का अंबेसडर बनाकर फोटो भी खिंचवाई है। जयंत ने कहा कि चुनाव संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का चुनाव है और यह चुनाव मान सम्मान का चुनाव है। वही जयंत के भाजपा में शामिल होने वाले गतिविधि पर जयंत ने इशारों ही इशारों में कहा कि मैं ऐसा नहीं जो फैसला बदल दूंगा जो निर्णय ले लिया वह ले लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री के गर्मी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि माहौल अच्छा है ठंडे मत होने देना माहौल गर्म ही रखना ।

Related Video