जयंत चौधरी बोले - भाजपा कर रही नेगेटिव कैम्पेनिंग, निकाय चुनाव को लेकर भी बताई क्या होगी रणनीति 

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी मेरठ पहुंचे। उन्होंने खतौली उपचुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जयंत ने कहा कि भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी के खिलाफ निगेटिक कैंपेनिंग कर रही है। 

| Updated : Nov 26 2022, 05:12 PM
Share this Video

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी मेरठ पहुँचे। यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जयंत ने कहा कि खतौली उपचुनाव महत्वपूर्ण है। उनका गठबंधन सरकार की कमियों के खिलाफ चुनावी मैदान में है। सरकार ने गन्ना भाव तय नहीं किया है। गठबंधन प्रत्याशी को भाजपा द्वारा बाहरी और बाहुबली कहने पर जयंत चौधरी ने कहा कि ये उनके प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा की नेगेटिव कैम्पेनिंग है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गुजरात से है लेकिन वो वाराणसी से चुने गए है, सीएम योगी उत्तराखंड से हैं लेकिन गोरखपुर की जनता ने अपनाया। विपक्ष गठबंधन के प्रत्याशी को कमजोर करने के लिए ये सब पैतरेबाजी कर रही है। वहीं प्रत्याशी को दबंग करने जाने पर जयंत ने कहा कि पूर्व विधायक विक्रम सैनी दंगे के आरोपी हैं और गम्भीर धाराओं में उसे सजा हुई है। जबकि उनके प्रत्याशी मदन भैया पर कोई सजा मुकर्रर नहीं हुई।

Related Video