यूपी की उम्मीद: यूपी चुनाव में खूब चला पकौड़े का मुद्दा, दुकानदार बोले- योगी और मोदी ने दिया सम्मान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बड़े बड़े नेताओं की ओर से युवाओं और पकोड़े तलने का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को कई बार भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इसी बीच Asianet News हिंदी की टीम ने असल में पकोड़े बेचने वालों के बीच जाकर उनकी राय जानने की कोशिश की।
बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बड़े बड़े नेताओं की ओर से युवाओं और पकोड़े तलने का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को कई बार भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इसी बीच Asianet News हिंदी की टीम ने असल में पकोड़े बेचने वालों के बीच जाकर उनकी राय जानने की कोशिश की। उनसे बातचीत करके यह जानने का प्रयास किया कि आखिर नेताओं के बीच चर्चा का विषय बने पकोड़े को लेकर वो क्या सोचते हैं। कुछ पकोड़े बेचने और बनाने वालों ने तो प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि दोनों नेताओं की वजह से उन्हें एक अलग पहचान मिली। इसके साथ ही पकोड़ा बेचने वालों ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।