दो मासूम बच्चियों ने CM योगी से की अपील, कहा- 'फीस नहीं हुई जमा तो परीक्षा में बैठने नहीं दे रहे स्कूल वाले'

 सरिता की दो बेटियां दुतिका शर्मा और अनन्या शर्मा आवास विकास सेक्टर चार स्थित होली पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं। आर्थिक तंगी के चलते वो बच्चियों की फीस नहीं भर पाई थीं। इस कारण स्कूल प्रबंधन बच्चियों को परीक्षा में नहीं शामिल होने दे रहा है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 15 2022, 11:20 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

आगरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़े हालातों के बीच प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही और मनमानी के अनेकों मामले सामने आए। वही हालात सुधरने के बाद उसी लापरवाही और मनमानी का असर आज भी कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा और इसी का खामियाजा एक परिवार को इस कदर भुगतना पड़ा कि मजबूर होकर दो मासूम बच्चियों को परीक्षा में बैठने के लिए सूबे के मुखिया से अपील करनी पड़ी। आगरा की इन दोनों मासूम बच्चियों का CM योगी से की गई अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। 

आगरा के आवास विकास कालोनी के सेक्टर 12 डी निवासी सरिता देवी के पति गौरव शर्मा और उनके जेठ व ससुर कोरोना काल में काल के गाल में समा गए थे। इलाज में अपना सब कुछ लुटा देने के बाद भी वो तीनों को नहीं बचा पाई। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है और आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। सरिता की दो बेटियां दुतिका शर्मा और अनन्या शर्मा आवास विकास सेक्टर चार स्थित होली पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं। आर्थिक तंगी के चलते वो बच्चियों की फीस नहीं भर पाई थीं। इस कारण स्कूल प्रबंधन बच्चियों को परीक्षा में नहीं शामिल होने दे रहा है।

बीएसए का लेटर भी नहीं आया काम
पीड़ित सरिता ने अगस्त 2021 में बीएसए कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर फीस माफ करवाने की मांग की थी। इस पर तत्कालीन बीएसए ने स्कूल को सहानुभूति दिखाते हुए आरटीई (निशुल्क शिक्षा का अधिकार) के तहत फीस माफ करने के लिए पत्र भी लिखा था, इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को परीक्षा में बैठने नही दिया।

महफूज संस्था ने किया मदद का प्रयास
बेटियों को परीक्षा देने के लिए पीड़िता सरिता ने महफूज संस्था के कॉर्डिनेटर चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस से मदद मांगी है। मामले में एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बीएसए को स्कूल प्रबंधन से बात कर बच्चियों की मदद के लिए निर्देश देने की बात कही है। पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन से बात का प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

Related Video