यूपी चुनाव में अयोध्या के व्यापारी किन मुद्दों पर देंगे वोट,देखिए एक्सक्लूसिव Ground रिपोर्ट

वहां पर बीजेपी से व्यापारी खुश भी है और थोड़ा दुखी भी। व्यापारियों ने कहा कि वो ऐसी सरकार चाहते हैं जो धर्म से उठाकर राजनीति करे। प्रदेश में खुशहाली लाए। वहीं एक व्यापारी ने कहा की अगला सीएम भी योगी को ही चाहते हैं उन्होंने कहा कि काम सारे अच्छे हुए हैं लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी थोड़ी कमी है। देखिए  अनुराग शुक्ला की खास रिपोर्ट

| Updated : Jan 31 2022, 06:47 PM
Share this Video

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा अगला सीएम कौन यहीं है। सभी पार्टी ये दावा कर रही हैं कि इस बार चुनाव वहीं जीतेंगे। एशियानेट हिंदी की टीम जनता क्या चाहती है ये जानने के लिए राम की नगरी अयोध्या पहुंची। तो अयोध्या के व्यापारियों से मिली। वहां पर बीजेपी से व्यापारी खुश भी है और थोड़ा दुखी भी। व्यापारियों ने कहा कि वो ऐसी सरकार चाहते हैं जो धर्म से उठाकर राजनीति करे। प्रदेश में खुशहाली लाए। वहीं एक व्यापारी ने कहा की अगला सीएम भी योगी को ही चाहते हैं उन्होंने कहा कि काम सारे अच्छे हुए हैं लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी थोड़ी कमी है। देखिए  अनुराग शुक्ला की खास रिपोर्ट...

Related Video