चुनाव प्रचार अभियान में CM योगी ने छोटे बच्चे को पहनाई माला, कहा- 'यह भाजपा का सबसे छोटा सिपाही'
मेरठ के कंकरखेड़ा में डोर -टू-डोर प्रचार करने गए सीएम योगी ने एक छोटे बच्चे को माला पहनाई और कहा कि 'यह भाजपा का सबसे छोटा सिपाही है'।
मेरठ: सीएम योगी आज मेरठ दौरे हैं जहां उन्होंने पहले एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में कोविड प्रबंधन की जायजा लिया उसके बन प्रेसवार्ता की। मेरठ के कंकरखेड़ा में डोर -टू-डोर प्रचार करने गए सीएम योगी ने एक छोटे बच्चे को माला पहनाई और कहा कि 'यह भाजपा का सबसे छोटा सिपाही है' परिवार ने सीएम योगी को तिलक लगाया जिसके बाद वो काफी खुश नजर आए। साथ ही परिवार ने योगी को प्रधानमंत्री बनने का भी आशीर्वाद दे दिया।