शामली में थाना प्रभारी ने दारोगा पर तान दी पिस्टल, कहासुनी का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 

शामली में इंस्पेक्टर और दारोगा के बीच कहासुनी का वीडियो सामने आया है। मामले में दारोगा की ओर से आरोप लगाया गया कि इंस्पेक्टर ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उन पर पिस्टल तान दी। 

| Updated : Aug 30 2022, 02:01 PM
Share this Video

शामली जनपद में थानाप्रभारी व दारोगा के बीच गर्मागरमाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में थानाप्रभारी व दारोगा के बीच कहासुनी हो रही है। वायरल वीडियो में थानाप्रभारी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है, वहीं सामने वर्दी पहने खड़े दरोगा जी का नाम भूदेव त्यागी है। वीडियो में दारोगा भूदेव त्यागी बत्तमीजी करते नजर आ रहे है। 
बहस के दौरान थानाप्रभारी महिंद्र पाल सिंह भी तेश में आ गए और कुर्सी से उठकर दारोगा को मारने को दौड़े। बीच बचाव में थाने का पूरा स्टाफ मौके पर जमा हो गया लेकिन जैसे तैसे कर के पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ कर मामले को शांत कराया। दारोगा भूदेव त्यागी का आरोप है कि थानाप्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने उनके पर अपनी सरकारी पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी है। पिस्टल तानने की शिकायत दारोगा भूदेव ने एसपी अभिषेक से की है। 
वही शामली एसएसपी अभिषेक का कहना है कि थाना आदर्श मंडी का एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें थाना प्रभारी है एक उपनिरीक्षक के द्वारा अभद्रता की गई मैंने जांच सीओ कैराना को भेज दी गई है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Video