सड़क पर बिछी लाशें, खून और चीखें... 18 लोगों की मौत का दर्दनाक है ये मंजर, देखें घटना का पूरा वीडियो

वीडियो डेस्क।  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा मंगल की रात 11:30 बजे हुआ। 

| Updated : Jul 28 2021, 11:03 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा मंगल की रात 11:30 बजे हुआ। गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। बस में तकरीबन 150 लोग सवार थे। ओवरलोड होने की वजह से बस का एक्सल टूट गया। जिसे सही करने के लिए ड्राइवर ने बस को पुल के पास खड़ा कर दिया था। बस सही होने तक यात्री बस से उतकर बस के नीचे और आसपास सो गए थे तभी तेज रफ्तार ट्रेलर सभी को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बारिश की वजह से लोगों को रेस्क्यू करने में भी काफी दिक्कत हुई। 5 किमी लंबा जाम लग गया। बस में सभी मजदूर थे, जो धान की रोपाई के लिए अपने-अपने गांव वापस जा रहे थे। शुरुआती जांच में हादसे का कारण लो विजिबिलिटी लग रहा है। फिलहाल, जांच चल रही है।
 

Related Video