4 फरवरी 2022: CM योगी के नामांकन के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कही बड़ी बात, देखिए UP चुनाव से जुड़ी खास खबरें
सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में यह चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक है। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस नामांकन का हिस्सा रहें। यह पहली बार हो रहा है जब कोई गृहमंत्री नामांकन के दौरान वहां मौजूद है। आज उत्तर प्रदेश में क्या कुछ रहा खास आइए जानते हैं।
सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में यह चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक है। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस नामांकन का हिस्सा रहें। यह पहली बार हो रहा है जब कोई गृहमंत्री नामांकन के दौरान वहां मौजूद है। आज उत्तर प्रदेश में क्या कुछ रहा खास आइए जानते हैं।
1- गोरखपुर शहर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया नामांकन, इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहें। नामांकन के पहले गृहमंत्री अमित शाह औऱ सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
2- सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में यह चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक है। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस नामांकन का हिस्सा रहें। यह पहली बार हो रहा है जब कोई गृहमंत्री नामांकन के दौरान वहां मौजूद है।
3- सीएम योगी को इस सीट से चुनाव लड़वाकर बीजेपी पूर्वांचल को साधने की तैयारी में जुटी हुई है। प्रयास है कि पूर्वांचल जीत को अजेय रखा जाए। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के इस चुनाव को भी ऐतिहासिक बनाया जाए।
4- सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा जो पूर्वांचल और गोरखपुर माफिया अपराधियों के लिए जाना जाता था, आज योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में उनका सफाया हो गया है,आज या तो माफिया जेल में हैं या फिर सपा बसपा की सूची में है। यूपी अपराधी मुक्त हो गया है।
5- उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश के कंप्रेसर वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आपको तो 2017 में ही ठंडा कर दिया गया और इसके लिए मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं पड़ी, आपको तो जनता ने ही ठंडा कर दिया।
6- भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य नामांकन से पहले सीएम योगी पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि योगी को सीएम का पद राष्ट्रीय नेताओं की कृपा से मिला है। वह दोबारा इस पद पर फिर नहीं आएंगे।
7- असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों को संदेश देने की कोशिश की वो इस घटना से डरने वाले नही हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ। मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा। अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे।'
8- ओवैसी के साथ हुई घटना को केंद्र ने लिया संज्ञान, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओवैसी की सुरक्षा समीक्षा के बाद सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
9- असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हमलावरों ने पुलिस को बताया कि वे ओवैसी के हिंदू विरोधी बयान से आहत थे।
10- बागपत में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व रालोद सुप्रीमो जयन्त चौधरी ने रोड शो किया था। रोड शो के दौरान भीड़ इकट्ठा करना रालोद प्रत्याशी को महंगा पड़ गया है। बागपत की बडौत कोतवाली पुलिस ने प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन व आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।