गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- 'बाबू आप के समय में बनती थीं कट्टे और छर्रे की गोलियां'
पूर्व की अखिलेश यादव सरकार पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पहले तो बिजली के भी दर्शन नही होते थे। मोहर्रम का ताजिया होता था बिजली आ जाती थी रमजान होता रहा बिजली आ जाती थी और बाबा की शिवरात्रि हो तो बिजली नहीं आती थी कल आई थी कि नहीं आई थी कल आई थी या नहीं आई थी हमने बिजली को सबके लिए उपलब्ध कराने का काम यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया ।
चंदौली जिले में सातवें और अंतिम चरण में चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है और मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सकलडीहा विधानसभा के बलुआ इलाके में सकलडीहा से भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी के समर्थन में सभा को संबोधित करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे । इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला साथ ही दावा किया की पांच चरणों के चुनाव में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है।
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहां.. भाइयों बहनों पांच चरण का चुनाव समाप्त हो गया है । मैं गाजियाबाद से लेकर गंगा तट तक डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों पर गया । मैंने हर जगह चुनाव का माहौल देखा है।पांच चरण का परिणाम जानना है क्या जानना है पक्का जानना है । *मैं आपको बताने आया हूं की पांच चरण मैं सपा और बसपा का सूपड़ा साफ । पांच चरण के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम उत्तर प्रदेश की जनता ने पूरा कर दिया है। छठे और सातवें चरण में 300 पार ले जाने का काम आपको करना है ।
पूर्व की अखिलेश यादव सरकार पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पहले तो बिजली के भी दर्शन नही होते थे। मोहर्रम का ताजिया होता था बिजली आ जाती थी रमजान होता रहा बिजली आ जाती थी और बाबा की शिवरात्रि हो तो बिजली नहीं आती थी कल आई थी कि नहीं आई थी कल आई थी या नहीं आई थी हमने बिजली को सबके लिए उपलब्ध कराने का काम यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया ।
अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को उत्पादन में नंबर वन बनाया है। अखिलेश बाबू आप के समय में कट्टे और छर्रे की गोलियां बनती थी मोदी जी के टाइम में मिसाइल और गोले बन रहे हैं । मिसाइल और गोले । यह परिवर्तन आया है उत्तर प्रदेश में। उत्तर प्रदेश के अंदर पहले छर्रे की गोलियां और कट्टे बनते थे । जो हमारे लोगों को डराने और मारने काम में आते थे । आज गोली और मिसाइल बन रही है जो पाकिस्तान से भारत माता की रक्षा करने काम में आती है। यह परिवर्तन भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।