हिन्दू समाज पार्टी के नेता का पीएफआई को चेलेंज, कहा - 'सड़क पर नमाज हो सकती है तो हनुमान चालीसा क्यों नहीं'

हिन्दू समाज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशू जोशी ने दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा के बाहर अपने समर्थकों के साथ हनुमान जी की फोटो लगाकर सड़क पर बैठ चिलचिलाती धूप में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। उसके बाद लोगो को वितरित करने के बाद महाराष्ट्र पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष को चैलेंज करते हुए कहा है कि तुम क्या देश के लोगों को डराने वाली बयानबाजी कर रहे है। 

/ Updated: Apr 16 2022, 06:33 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: लाउडस्पीकर और अज़ान को लेकर चल रहे विवाद में अब हिन्दू समाज पार्टी भी कूद गई है। मुरादाबाद में आज सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करके संदेश दिया है। कि जब सड़क पर नमाज हो सकती है तो हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नही हो सकता। हिन्दू समाज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशू जोशी ने दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा के बाहर अपने समर्थकों के साथ हनुमान जी की फोटो लगाकर सड़क पर बैठ चिलचिलाती धूप में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। उसके बाद लोगो को वितरित करने के बाद महाराष्ट्र पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष को चैलेंज करते हुए कहा है कि तुम क्या देश के लोगों को डराने वाली बयानबाजी कर रहे है। पहले हिन्दू समाज पार्टी के इस छोटे से कार्यकर्ता से ही निपट लो। दअरसल, वो उस सवाल का जवाब दे रहे थे। जिसमें कल पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष ने किसी भी मस्जिद और लाउडस्पीकर को हाथ भी लगाने का भड़काऊ बयान दिया था।