कुर्सी नहीं मिलने पर भड़कीं एसडीएम, कहा- CMO साहब, अगली बार डॉक्टरों को खिंचवाकर थाने में बैठा दूंगी

हरदोई जनपद से एसडीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कुर्सी न मिलने पर नाराज होकर सीएमओ से बात कर रही हैं। 

| Updated : Oct 09 2022, 01:44 PM
Share this Video

हरदोई में सदर एसडीएम का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर नज़र आ रहा है। वो फोन पर बोलती नज़र आ रही है कि सीएमओ साहब इन लोगों को मैनर सिखा दीजिए वरना खिंचवा कर थाने में डलवा दूंगी।

वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि युवती के ज़हर खाने के बाद उसके बयान लेने एसडीएम पहुंची थी जहां डॉक्टर उनकी शान में कुर्सी से खड़े नहीं हुए तो मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में आकर उन्होंने ईएमओ की सीट पर बैठ कर सीएमओ को काल लगाया और चिकित्सकों को थाने में डलवा देने की धमकी दे डाली। एसडीएम के इस कृत्य से चिकित्सकों में आक्रोश है। वही मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल वाणी गुप्ता ने इसको बैड मैनर बताया और एसडीएम को रुल आफ लॉ न पता होने का तंज किया है।

Related Video