हरदोई: दारोगा की टोपी लेकर बंदर ने की उछल कूद, थाने में हुए उत्पात का वीडियो जमकर हो रहा वायरल 

हरदोई जनपद में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ा हुआ है। इस बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें बंदर थाने में जमकर उत्पात मचा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Updated : Aug 08 2022, 04:42 PM
Share this Video

यूपी के हरदोई जिले में इस समय बंदरों का आतंक बहुत बढ़ गया है। ताजा मामला हरपालपुर पुलिस थाने का है, जहां एक बंदर दरोगा की टोपी लेकर भाग गया। बंदर पहले टोपी लेकर थाने की दीवार पर चढ़ा, फिर वह छत पर भाग गया। हालांकि काफी मशक्कत के बाद दरोगा की टोपी आखिर मिल गई। पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि आम जनमानस के साथ-साथ अब पुलिस वाले भी बंदर से बहुत परेशान हैं। आए दिन बंदर कुछ ना कुछ नया कारनामा करते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही एक फरियादी का मोबाइल लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया था। काफी मशक्कत के बाद बंदर से मोबाइल वापस लिया गया था। इससे पहले भी एक बंदर जीप में रखी दरोगा की टोपी लेकर भाग गया था। उसी तरह आज भी बंदर थाने में रखें दरोगा की टोपी लेकर भाग गया।एक बंदर थाने में तैनात दरोगा की टोपी लेकर भाग जाता है। पहले वह थाने के दीवार पर उछल कूद करता है, इसके बाद थाने की छत पर भाग जाता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह थाने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी तरह से एक बंदर फरियादी का मोबाइल लेकर भाग गया था, जिसमें बंदर को तरह-तरह के प्रलोभन देकर कड़ी मशक्कत के बाद मोबाइल वापस लिया गया था। उसके बाद इसी थाने में एक सिपाही की टोपी लेकर बंदर भाग गया और आज फिर बंदर ने थाने में रखी दरोगा की टोपी पर ही हाथ साफ कर दिया। उसी दौरान बंदरों द्वारा हमला करने पर किसान छत से नीचे गिर गया, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। आजकल पूरे जिले में बंदरों का आतंक फैला हुआ है।

Related Video