गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे कोटेदार, ऑनलाइन शिकायत के बाद विभाग ने उठाया बड़ा कदम

यूपी के जिले हरदोई में गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे कोटेदार पर प्रशासन की कार्रवाई की गई है। जिसके बाद कोटेदार के ऊपर भारी जुर्माना लगेगा। ऑनलाइन शिकायत के बाद विभाग के द्वारा यह कदम उठाया गया है।

| Updated : Sep 01 2022, 03:02 PM
Share this Video

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में कई महीनों से गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। विधित माप विज्ञान विभाग द्वारा शहर के जेल रोड पर संचालित एक सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की तो कोटा संचालक द्वारा घटतौली करते हुए पाया गया। कोटा संचालक सत्यनारायण द्वारा लगातार की जा रही घटतौली की शिकायत विभाग को प्राप्त हो रही थी। विधित माप विज्ञान विभाग की वरिष्ठ निरीक्षक मीनू तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसपर कार्रवाई की गई है। कई बार जांच करने आने पर कोटा बंद मिला था। आज जांच के उपरांत प्रत्येक उपभोक्ताओं के राशन में 3 से 5 किलो तक कि घटतौली पाई गई हैं। राशन विक्रेता का कांटा माप जप्त कर लिया गया है जो कि आवश्यक कार्रवाई के बाद वापस कर दिया जाएगा। संबंधित राशन विक्रेता पर लखनऊ से जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी। वहीं पूर्ति अधिकारी को भी इस संदर्भ से अवगत कराया जाएगा, जिससे कोटा का लाइसेंस निरस्त हो सके। कांटा माप एवं विधिक विभाग की इस कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप मच गया।

Related Video