हरदोई: तीन दिन दौड़ाने के बाद भी प्रत्याशी को बीडीसी का नहीं मिला पर्चा, वीडियो वायरल कर प्रशासन पर लगाया आरोप

हरदोई के पिसानी ब्लॉक में बीडीसी पद के लिए नामांकन पर्चा न दिए जाने का मामला सामने आया। आरोप है कि एक व्यक्ति को निर्विरोध जिताने के लिए ही आरओ  और एआरओ किसी को नामांकन का पर्चा ही वितरित नहीं कर रहें। 

| Updated : Jul 21 2022, 01:22 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई के पिहानी ब्लॉक में रिक्त बीडीसी पद का पर्चा न देने का प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है। जिसमें कृष्ण कुमार सिंह और नरेश चंद्र उर्फ नरेशा ने कहा कि बीडीसी के पर्चे के लिए तीन दिन तक उन्हें दौड़ाया गया। कृष्ण कुमार सिंह अंबारी ने आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई के भाई तुषार बाजपेई चुनाव लड़ रहे है, उन्हें निर्विरोध जिताने के लिए आरओ व एआरओ ने तीन दिन दौड़ाने के बाद भी पर्चा नहीं दिया, जिस बात से आहत कृष्ण कुमार सिंह ने वीडियो बनाकर वायरल किया हैं। पिहानी ब्लॉक में अधिकारियों के मनमानी का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी मनमानी के आरोप लग चुके है। 

पिहानी ब्लॉक के वाजिदनगर के नरेश चंद्र उर्फ नरेशा ने आरोप लगाया कि दो दिन पर्चा मांगने पर नहीं दिया गया, आज बड़ी मुश्किल में पर्चा दिया गया, लेकिन उसे खारिज करने का आरओ और एआरओ दवाब बना रहे है। इसी वजह से प्रशासन के अधिकारी/ कर्मचारियों ने नो ड्यूज नहीं बनने दी है। वीडियो के माध्यम से नरेशा ने बताया कि उन्होंने बीडीसी का पर्चा शपथ पत्र एफिडेविट पर जमा किया है, और संबंधित अधिकारियों से मांग है कि मेरा पर्चा खारिज न किया जाए।

एडीएम वंदना त्रिवेदी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पर्चे न देने की सूचना प्राप्त हुई है, मेरे द्वारा आरओ से व्यक्तिगत बात की गई तो उन्होंने बताया कि पर्चे पर्याप्त मात्रा में है, और सभी को दिए जा रहे है। अगर किसी प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य को पर्चे लेने में कोई परेशानी होती है तो वह किसी भी समय हमसे संपर्क कर सकते हैं। बीडीसी, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के पर्चे पर्याप्त मात्रा में सभी आरओ, एआरओ के पास उपलब्ध है। और सभी को पर्चे दिए जा रहे है, जहां भी किसी कोई समस्या आए तो हमसे संपर्क कर सकता है।

Related Video