रिश्वत के बावजूद दारोगा नहीं लगा रहा लापता युवक का पता महिला ने परिजनों के साथ एसपी से लगाई गुहार

कछौना थाना क्षेत्र के हरचंदापुर मजरा कलौली के पीड़ित ने पुत्र को गायब करने का आरोप लगाया है। कलौली के संजय पर सीतापुर के थाना नीमसार ग्राम रामशाला ससुराल ले जाने के बहाने सुरेश को गायब करने का आरोप है।
 

/ Updated: May 25 2022, 07:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र के हरचंदापुर मजरा कलौली के पीड़ित ने पुत्र को गायब करने का आरोप लगाया है। कलौली के संजय पर सीतापुर के थाना नीमसार ग्राम रामशाला ससुराल ले जाने के बहाने सुरेश को गायब करने का आरोप है। गुमशुदा युवक की पत्नी ने संजय पर कार्रवाई करने की मांग की है। तथा अपने पति सुरेश को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है। पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने से परेशान पत्नी ने अपने ससुर व परिजनों के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है मामला
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति सुरेश को गांव के संजय ने मारकर गायब कर दिया है। जब पुलिस से शिकायत की तो कछौना पुलिस के दारोगा ने रिश्वत मांगी, जिस पर एक हजार रिश्वत देने के वाबजूद दारोगा ने गुमशुदा सुरेश का कोई सुराग नहीं लगाया है। तथा आरोपी संजय को गिरफ्तार करने के बाद लेनदेन कर छोड़ दिया गया है। लेकिन आरोपी संजय के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से उसके हौसले बुलंद है। और गांव में ऐलानिया कुछ न बिगाड़ पाने की धमकी देते हुए खुलेआम घूम रहा है। और पीड़ित के परिवारीजनों से सुरेश की लाश भी न देख पाने की धमकी दे रहा है।

परिवार के लोग डरे हुए है
आरोपी द्वारा दी जा रही घमकी को लेकर पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह और उसके परिवार के लोग काफी भयभीत है। और आरोपी संजय पर कोई कार्यवाही न होने से वह दूसरी घटना को भी अंजाम दे सकता है। पीड़िता ने परिवारीजनों के साथ एसपी राजेश द्विवेदी से शिकायत करते हुए पति सुरेश को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है। और आरोपी संजय पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में कई बार स्थानीय पुलिस व दो बार एसपी से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है, और अरोपी संजय को स्थानीय पुलिस से संरक्षण मिलने से उसके हौसले बुलंद है।