मऊ में सोनी धापा के मैदान में पहुंचे आधा दर्जन बुलडोजर, CM योगी की जनसभा में बने आकर्षण का केंद्र

आपको बता दें कि इस चुनाव में बुलडोजर को लेकर लोगों के भीतर उत्साह काफी बढता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा ही उत्साह सीएम योगी की मऊ रैली में भी देखने को मिला, जहां कार्यक्रम स्थल पर तकरीबन आधा दर्जन बुलडोजर खडे दिखाई दिए।

Share this Video

मऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मऊ में विधानसभा (Mau Assembly Seat) चुनाव प्रचार करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। योगी ने नाम लिए बिना ही जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा बुलडोजर बोलता नहीं है, बल्कि माफियाओं की बोलती बंद करा देता है। आपको बता दें कि इस चुनाव में बुलडोजर को लेकर लोगों के भीतर उत्साह काफी बढता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा ही उत्साह सीएम योगी की मऊ रैली में भी देखने को मिला, जहां कार्यक्रम स्थल पर तकरीबन आधा दर्जन बुलडोजर खडे दिखाई दिए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- भाजपा सरकार द्वारा जनपद मऊ के घोसी क्षेत्र में ₹14.59 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जनपदीय ड्रग वेयर हाउस का निर्माण सुनिश्चित किया गया है। 'स्वस्थ प्रदेश, समृद्ध प्रदेश' की संकल्पना को साकार करने हेतु भाजपा सरकार जन-कल्याण के पथ पर तेजी से अग्रसर है। डबल इंजन सरकार में जनपद मऊ के मधुबन क्षेत्र में ₹5.83 करोड़ की लागत से वन देवी पार्क के जीर्णोद्धार एवं गेस्ट हाउस के निर्माण की वृहद परियोजनाएं संचालित हैं। आस्था और संस्कृति के सम्मान तथा सुदृढ़ परिवेश उपलब्ध कराने हेतु डबल इंजन भाजपा सरकार संकल्पित भाव से कार्य कर रही है। डबल इंजन की भाजपा सरकार युवाओं के 'स्वर्णिम भविष्य' हेतु प्रतिबद्ध है।
 

Related Video