यूपी की उम्मीद: सरकार ने गरीब इंसानों को बना दिया फुटबॉल, '5 किलो राशन देकर 50 किलो का कराया नुकसान'

 उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासत तेज हो गयी है। लगातार राजनीतिक दलों की ओर से शिक्षा, रोजगार जैसे बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच asianet news हिंदी की टीम यूपी के गरीब तबके के लोगों के पास पहुंची। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने गरीब इंसानों को फुटबॉल की तह बना दिया है।

Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासत तेज हो गयी है। लगातार राजनीतिक दलों की ओर से शिक्षा, रोजगार जैसे बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच asianet news हिंदी की टीम यूपी के गरीब तबके के लोगों के पास पहुंची। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने गरीब इंसानों को फुटबॉल की तह बना दिया है। उन्होंने कोरोना काल में व अन्य समय में 5 किलों राशन देकर 50 किलो का नुकसान कराया। इसके साथ ही आम लोगों ने योगी सरकार में अपराध मुक्त का दावा करने वाली यूपी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि पुलिस शराब के नशे में आम लोगों से वसूली करती है।

यूपी की उम्मीद: धोनी को यूपी का CM बनाना चाहते हैं युवा खिलाड़ी, कहा-चुनाव में होती है मंदिर मस्जिद की बात

यूपी की उम्मीद: युवाओं के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा, बोले- CM के रूप में अखिलेश यादव को चाहते हैं देखना

Related Video