गोरखपुर के सांसद रवि किशन के बड़े भाई का कैंसर से हुआ निधन, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

देर शाम रमेश किशन के शव को लेकर रवि किशन और उनका परिवार वाराणसी पहुंचा। चौक थाने के पास कुछ देर शव रुका। इस दौरान भाजपा नेता समेत कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कुछ देर रुकने के बाद शव को मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। अंति यात्रा में लोगों की भारी भीड़ दिखी। 
 

/ Updated: Mar 31 2022, 11:26 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: यूपी के गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्‍ला के बड़े भाई रमेश किशन शुक्‍ला का इलाज के दौरान नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। उनका शव देर शाम वाराणसी लाया गया। मणिकर्णिका घाट पर रवि किशन के भाई रमेश किशन शुक्ला का अंतिम संस्कार कि‍या गया। मुखाग्नि बड़े भाई राजू ने दी। 

देर शाम रमेश किशन के शव को लेकर रवि किशन और उनका परिवार वाराणसी पहुंचा। चौक थाने के पास कुछ देर शव रुका। इस दौरान भाजपा नेता समेत कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कुछ देर रुकने के बाद शव को मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। अंति यात्रा में लोगों की भारी भीड़ दिखी। 

जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के मूल निवासी सांसद रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ल (52) कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। इनका इलाज एम्स में ही चल रहा था। रमेश किशन शुक्ला तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। कुछ समय से वह बीपी, किडनी और कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों से ग्रसित थे। उनका इलाज एम्‍स में चल रहा था लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका।