CM योगी के शपथग्रहण के बाद गोरखपुर में दिखा जश्न, मुस्लिमों ने ढोल और नगाड़ों के साथ बांटी मिठाइयां

महन्त योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथग्रहण की खुशियां पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है वही सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में मुस्लिम कम्युनिटी के लोग जुमे की नमाज पढ़ने के बाद सड़को पर उतर गए और ढोल नगाड़ों के साथ जमकर खुशिया मनाई। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 26 2022, 12:51 PM
Share this Video

गोरखपुर: महन्त योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथग्रहण की खुशियां पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है वही सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में मुस्लिम कम्युनिटी के लोग जुमे की नमाज पढ़ने के बाद सड़को पर उतर गए और ढोल नगाड़ों के साथ जमकर खुशिया मनाई। रेती चौक से नखास चौक तक मुस्लिम कम्युनिटी के लोग सड़को पर दुकानदारों को मिठाई बांटी और एक दूसरे से गले मिले।इन लोगो का नेतृत्व कर रहे सीरत कमेटी के अध्यक्ष वकील अहमद ने मिठाई बांटते हुए सीएम योगी से मुस्लिम कौम के लिए ज्यादे से ज्यादे करने की उम्मीद जताई और दिली मुबारकबाद दी।इस मौके दर्जनों मुस्लिम कम्युनिटी के इकट्ठा हुए खास तौर से सीरत कमेटी के अध्यक्ष वकील अहमद,डॉ नसीम अहमद,डॉ मेराज अहमद,सादाब अहमद,सुहेल,फहीम कुरैशी,मोहम्मद परवेज,अवधेश सिंह,शमशाद,जुनेद,फिरोज अहमद,वसीम अहमद,ताहिर अहमद,नासीर अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Video