बुलेट रानी शिवांगी डबास और पुलिस के बीच हाथापाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

गाजियाबाद में मशहूर बुलेट रानी शिवांगी डबास और पुलिस के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच पुलिस ने शिवांगी डबास को हिरासत में भी ले लिया है। 

| Updated : Aug 29 2022, 02:02 PM
Share this Video

गाजियाबाद: खुद को बुलेट रानी कहने वाली युवती शिवांगी डबास और पुलिस के बीच हाथापाई का वीडियो सामने आया है। शिवानी डबास पर आरोप है कि वह गलत दिशा से गाड़ी में आ रही थी। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी से टच हो गई  जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि पहले शिवांगी डबास ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए। बाद में शिवानी ने आरोप लगाया कि जब वह वीडियो बनाने लगी तो पुलिसकर्मी ने उनके मोबाइल कैमरे पर हाथ मारा। उससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वही पुलिस के मुताबिक मामले में शिवांगी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। शिवानी डबास खुद को बुलेट रानी कहती हैं, और उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। फिलहाल मधुबन बापूधाम पुलिस ने शिवांगी को हिरासत में लिया है।
 

Related Video