मुरादाबाद में दिखी गंगा जमुनी तहजीब, कांवड़ियों का इस अनोखे अंदाज में किया गया स्वागत

यूपी के मुरादाबाद में एक बार फिर से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। यहां कांवड़ियों का स्वागत भव्य पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया। यह पुष्पवर्षा मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा की गई। 

| Updated : Aug 01 2022, 01:29 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद  में मुस्लिम भाईयों ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की तथा कांवड़ियों का स्वागत किया है सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कटघर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है।

श्रावण मास का तीसरा सोमवार आने वाला है बढ़-चढ़कर सभी कावड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं तो वहीं इसी को लेकर जनपद मुरादाबाद मैं एक अलग ही नजारा सामने आया है यू तो मुरादाबाद गंगा जमुना तहजीब का एक ऐसा शहर है जहां पर सभी धर्म के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं, इसी की एक सीधी मिसाल आज जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से सामने आई है, यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरिद्वार से जल लेकर रामपुर और अन्य जगह की ओर प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है, तो वही भंडारे में कांवड़ियों को प्रसाद वितरित कर कांवरियों की सेवा की है, आज भारी संख्या में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और कटघर थाना क्षेत्र से गुजर रहे सभी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उनको प्रसाद वितरित कर भाईचारे की मिसाल पेश की जिससे साफ प्रतीत होता है की मुरादाबाद गंगा जमुनी तहजीब का एक ऐसा शहर है जहां पर सभी लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं।

Related Video