गोवर्धन में आस्था पर भारी पड़ रहा जुए का खेल, पैसे डबल करने का लालच देकर श्रद्धालुओं को चूना लगा रहे जुआरी

मथुरा के गोवर्धन स्थित गिरिराज तलहटी को इन दिनों जुआरियों ने जुए का अड्डा बना रखा है। यहां जुआरी खुलेआम परिक्रमा कर रहे लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर जमकर ठग रहे हैं। बड़े पैमाने पर हो रहे इस खेल की पुलिस को भनक तक नहीं है। वीडियो वायरल होने से वही हड़कंप मचा हुआ है। 

| Updated : Apr 16 2022, 07:35 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: गिरिराज तलहटी को इन दिनों जुआरियों ने जुए का अड्डा बना रखा है। यहां जुआरी खुलेआम परिक्रमा कर रहे लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर जमकर ठग रहे हैं। बड़े पैमाने पर हो रहे इस खेल की पुलिस को भनक तक नहीं है। वीडियो वायरल होने से वही हड़कंप मचा हुआ है। तो दूसरी तरफ पुलिस के अधिकारियों से वायरल वीडियो के बारे में बात की तो अधिकारी अपना पल्ला वीडियो संज्ञान में ना होकर होने की बात कहकर झाड़ते नजर आए। 

मामला थाना गोवर्धन क्षेत्र के आने और परिक्रमा मार्ग स्थित राजस्थान और यूपी बॉर्डर से जुड़ा है। रात के अंधेरे में जुआरी अपनी दुकान सजा कर लोगों को खुलेआम लूट रहे हैं। जुआरी परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं को पैसे डबल करने का लालच देकर ठग रहे हैं। वहीं श्रद्धालु भी इन शातिर जुआरियों की बातों में आकर हजारों रुपए हार कर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। परिक्रमा मार्ग में सजी जुआरियों की दुकान में सैकड़ों लोगों को कंगाल कर भेज दिया। आस्था की डगर पर जुआ का यह घिनौना कृत्य यहां की आस्था को तो ठेस पहुंचा ही रहा है। दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस भी गांधीजी के तीन बंदर बनकर इस खुलेआम चल रहे खेल को नजरअंदाज करती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर जब खुलेआम चल रहे जुवा का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। और यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जब पुलिस के आलाधिकारियों से बात की तो पुलिस के अधिकारियों का जवाब सुनकर शायद आपकी हंसी ना रुके। अधिकारियों का कहना है ऐसा कोई वीडियो बैरन नहीं हुआ जिसमें जुआ खेलते लोग दिखाई दे रहे हैं और हमारे मामला संज्ञान में नहीं है। वहीं अधिकारियों का यह भी कहना है क्या यह वीडियो एडिट किया हुआ है ऐसा कोई वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है।

Related Video