जौनपुर में दूल्हे की शेरवानी पहने स्टेचू को देखकर चौंके फ्रांस के राजदूत, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण

इमैनुएल लेनेन ने कहा कि जौनपुर बहुत अच्छा शहर है। मैंने इतिहास के किताबों में जौनपुर का नाम पढ़कर जौनपुर भ्रमण का कार्यक्रम रखा। इस जिले का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 25 2022, 05:00 PM
Share this Video

जौनपुर पहुंचे फ्रांस के राजदूत ने ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने ऐतिहासिक इमारतों के साथ साथ जौनपुर में कई स्थानों की फोटो भी अपने कैमरे से शूट की। इस बीच कई बच्चों की तस्वीरों को उन्होंने अपने कैमरे में कैद दिया। 

सबसे पहले इमैनुएल लेनेन ने अटाला मस्जिद पहुंचकर उसकी सुंदरता को देखा और वहां आस पास के दुकानदारों से बात की। इस दौरान पैदल चलते हुए उन्होंने एक कपड़े के दुकान के बाहर लगे दूल्हे का शेरवानी  पहने स्टेचू की फोटो भी खिंची। उसके बाद वो बड़ी मस्जिद गए जहां उन्होंने मस्जिद की सुंदरता को कैमरे में कैद किया और लोगों से जानकारी हासिल की। बड़ी मस्जिद से जाते समय दो मासूम मुस्लिम बच्चियों को अपने पिता के साथ जाता देख कर उन्होंने गाड़ी रुकवाई और बच्चियों की फ़ोटो खींची। उसके बाद वो सीधा लाल दरवाजा मस्जिद गए जहाँ पर उन्होंने मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों की फोटो खींची। 
 

Related Video