जनसम्पर्क के लिए गोरखपुर की सड़कों पर निकले योगी, लोगों ने की सीएम पर पुष्प वर्षा
सुबह करीब दस बजे सीएम योगी जैसे ही श्री श्री गोपाल मंदिर पहुंचे, पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से उनका भव्य अभिनन्दन किया गया। महिला श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, आरती उतारी। मुख्यमंत्री जैसे ही मंदिर में प्रवेश किए, उनकी नजर दो छोटी बच्चियों से पर गई और ऐसे में उनका बाल प्रेम उमड़ पड़ा।
गोरखपुर: तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार सुबह गोरखपुर से रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहद्दीपुर स्थित श्री श्री गोपाल मंदिर में भगवान गिरधर गोपाल का दर्शन पूजन कर लोक मंगल की कामना की। इस दौरान उन्होंने 'गोपाल' से खुद आशीर्वाद लिया तो यहां मौजूद 'बाल' को खूब प्यार-दुलार कर उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया।
सुबह करीब दस बजे सीएम योगी जैसे ही श्री श्री गोपाल मंदिर पहुंचे, पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से उनका भव्य अभिनन्दन किया गया। महिला श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, आरती उतारी। मुख्यमंत्री जैसे ही मंदिर में प्रवेश किए, उनकी नजर दो छोटी बच्चियों से पर गई और ऐसे में उनका बाल प्रेम उमड़ पड़ा