लाल बंगला एन टू रोड पर बवाल, मारपीट हुई, नेता की पगड़ी खुली...बिलखते बच्चे ने बताया मां के साथ क्या हुआ

जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे महाना समर्थक सपा नेता फतेह बहादुर सिंह के बीच हुई मारपीट। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से महाना के खिलाफ चुनाव लड़े थे सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल।

| Updated : Jun 13 2022, 07:23 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। कानपुर के लाल बंगला एन टू रोड पर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समर्थकों और सपा नेता फतेह बहादुर सिंह के बीच जमकर मारपीट हो गई।  विवाद की वजह जमीन है। महाना के रिश्तेदार मधुकर महाना की बताई जा रही है जमीन। जमीन करो लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। झगड़े के दौरान सपा नेता की पगड़ी खुल गयी और वे जख्मी भी हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। विवाद में महिलाओं को भी चोट आई हैं। एक बच्चे ने आपबीती सुनाई। 
 

Related Video