यूपी में बढ़ रहा बुलडोजर का खौफ, गले में तख्ती लटकाकर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचा गोकशी का आरोपी

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में गोकशी का एक अपराधी अपने गले मे तख्ती डाल आत्मसमर्पण करने पहुंच गया है। तख्ती पर लिखा था में गौकशी का अपराधी हूँ। मुझे पुलिस से डर लग रहा है। मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूँ। गले में पड़ी तख्ती और हाथ जोड़कर थाना सिविल लाइन पहुंचा यामीन नाम का अपराधी। अकरम के नाम से बैल बेचने का काम करता था। 

| Updated : May 05 2022, 07:45 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार 2 बनने के बाद से ही अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का सिलसिला चल रहा है। क्योकि अपराधियों में योगी पुलिस का ख़ौफ़ साफ नजर आ रहा है। इसी कडी में आज  मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में गोकशी का एक अपराधी अपने गले मे तख्ती डाल आत्मसमर्पण करने पहुंच गया है। तख्ती पर लिखा था में गौकशी का अपराधी हूँ। मुझे पुलिस से डर लग रहा है। मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूँ। गले में पड़ी तख्ती और हाथ जोड़कर थाना सिविल लाइन पहुंचा यामीन नाम का अपराधी। अकरम के नाम से बैल बेचने का काम करता था। जिसकी काफी समय से पुलिस को तलाश थी पुलिस से बचने के लिए अपराधी अकरम ने थाने पहुँच कर आत्मसमर्पण किया है।

Related Video