हिंसा के बाद लोगों में दिखा बुलडोजर का खौफ, खुद ही हटवा रहे अवैध अतिक्रमण 

मुगलपुरा में अतिक्रण हटाने को लेकर बीते दिनों हुए ऐलान के बाद 14 जून तक लोगों ने खुद ही अपने द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को खत्म करना शुरू कर दिया। इस बीच जब लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अब यहां पर कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं है।

| Updated : Jun 14 2022, 06:37 PM
Share this Video

मुरादाबाद के मुगलपुरा इलाके में बुलडोजर के खौफ से लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। यह तस्वीरें बीते दिनों हुई हिंसा के बाद सामने आ रही है। हिंसा के बाद नगर निगम की टीम की ओर से यहां कुछ दिन पहले ही अवैध अतिक्रमण को चिन्हिंत किया गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही चिन्हिंत अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अब यहां पर कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं है। 
गौरतलब है कि योगी सरकार 2.0 की वापसी के बाद से ही लगातार बुलडोजर का खौफ लोगों के जहन में देखा जा रहा है। बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा की वारदातों के बाद इन दिनों बुलडोजर पूरे जोरों पर है। शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा के बाद ही नगर निगम की टीम मुगलपुरा में भी पहुंची थी जहां अवैध अतिक्रमण को चिन्हिंत किया गया था। इसी के साथ में चेतावनी भी दी गई थी कि 2 दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया जाए अन्यथा यहां प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।  
इस बीच ज्यादातर जगहों पर अवैध अतिक्रमण को खुद ही ध्वस्त करवाते हुए या उसके ध्वस्त होने के बाद मलबा समेटते हुए तस्वीरें सामने आई। ज्ञात हो कि यह वही मुरादाबाद है जहां कुछ समय पहले तक अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। बीते वर्ष जनपद के ही रामगंगा में अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर तो पथराव की भी तस्वीरें सामने आई थीं। हालांकि अब यहां लोग खुद ही अपने खर्च पर अपने द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवा रहे हैं। 

Related Video