फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 100 किलो गांजे के साथ चार तस्कर हुए गिरफ्तार, 1 करोड़ बताई जा रही कीमत

फतेहपुर जिले में थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 100 किलोग्राम गांजे के साथ चार अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह एक्टिवा स्कूटी से गांजे की तस्करी कर रहे थे। इस दौरान उनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल और एक 315 बार तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। 

/ Updated: Apr 05 2022, 05:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फ़तेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 100 किलोग्राम गांजे के साथ चार अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह एक्टिवा स्कूटी से गांजे की तस्करी कर रहे थे। इस दौरान उनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल और एक 315 बार तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। बाद में पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बरामद किए गए गांजे की कीमत अंतर राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एएसपी राजेश कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाये जाने के तहत जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात को बिंदकी थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ महरहा चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक एक्टिवा स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति एक भरी हुई सफेद बोरी लेकर मुरादीपुर की तरफ से आते दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार पीछे मुड़कर कल्यानपुर थान क्षेत्र की ओर भागने लगे। बिंदकी पुलिस ने कल्यानपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसपर कल्यानपुर थाना प्रभारी अनिरुद्र द्विवेदी और एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा व पीछा करते हुए बिंदकी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गौशपुर मोड़ के समीप से धर दबोचा। तलाशी में टीम को स्कूटी सवारों से 15 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

निशानदेही पर दो अन्य अन्य तस्करों से मिला 85 किलो और गांजा
एडिश्नल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि स्कूटी में सवार दोंनो युवकों ने अपना नाम आशीष तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी, धीरू उर्फ विमल तिवारी पुत्र नोखेलाल तिवारी निवासीगण सौंह थाना कल्यानपुर, फ़तेहपुर बताया। पुलिस की सख्ती से आरोपियों ने पूंछतांछ के दौरान अपने दो और साथियों राजभान सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी रसूलपुर थाना औंग जिला फ़तेहपुर व रजनीश उर्फ राजा दीक्षित पुत्र रमेश प्रसाद निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बाँदा को काले कारोबार में शामिल होने की बात कबूल की है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को कल्यानपुर के दलाबलाखेड़ा रोड पर नहर किनारे से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 85 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।

मास्टरमाइंड पर पहले से भी बाँदा व फ़तेहपुर में दर्ज है मुकदमें
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों का मास्टरमाइंड रजनीश के खिलाफ पहले से बाँदा व फ़तेहपुर जनपद में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अन्य तीन आरोपियों पर भी जिले के कल्यानपुर और औंग थानों में मादक पदार्थ अधिनियम एक्ट की धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह तस्कर बाँदा जिले से गांजा लेकर फ़तेहपुर जनपद के विभिन्न्न थाना क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे। जिनपर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।