Exclusive: एशियानेट न्यूज़ से बोले मशहूर शायर मुनव्वर राना, 'हमको BJP ने नहीं...योगी ने किया परेशान'

शायर मुनव्वर राना ने कहा कि हमको बीजेपी ने नहीं सताया था, योगी ने हमारे खिलाफ केस करवाएं, छापा मरवाया, बेटे को परेशान किया। एशियानेट न्यूज हिन्दी की टीम ने राना को उनका वह बयान याद दिलाया, जिसमें उन्होने कहा था कि 'अगर योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनकर आएंगे तो आप उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे'।

Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने से ठीक पहले एक मशहूर शायर जिनके बयान यूपी की सियासत को हवा देते रहे, जिनके बयानों ने योगी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करने का काम किया। जी, हां ...हम बात मशहूर शायर मुन्नवर राना की कर रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दरमियान शायर मुनव्वर राना का एक बयान जो बहुत तेजी के साथ वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था इस बार अगर दोबारा से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वहीं यूपी छोड़ देंगे। उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव के सभी चरणों का मतदान पूरा हुआ जिसके तुरंत बाद समाचार चैनलों पर एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया और इसी में उत्तर प्रदेश के भीतर एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के आसार दिखने लगे। शायर मुनव्वर राणा के बयान और एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने के दिख रहे आसार को लेकर एशियानेट न्यूज हिंदी की टीम में मुनव्वर राणा से बात की तो उन्होंने सीएम योगी पर बड़ा बयान देते हुए क्या कुछ कहा आइए आपको सुनाते हैं।

शायर मुनव्वर राना ने कहा कि हमको बीजेपी ने नहीं सताया था, योगी ने हमारे खिलाफ केस करवाएं, छापा मरवाया, बेटे को परेशान किया। एशियानेट न्यूज हिन्दी की टीम ने राना को उनका वह बयान याद दिलाया, जिसमें उन्होने कहा था कि 'अगर योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनकर आएंगे तो आप उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे'। इस पर मुनव्वर राना कहते है कि जाहिर सी बात है कि पीएम मोदी ने हमारा बहुत ख्याल रखा है। आपस में विचारधाराएं टकराती हैं लेकिन यहां नफरत के जरिए आम और गरीब आदमी के साथ माफियाओं की तरह सुलूक किया जाता है। जो बहुत ही शर्म की बात है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यह तो भाजपा के लिए भी शर्म की बात है।

Related Video