मासूम का शव रखकर परिजनों ने हाइवे किया जाम, सड़क हादसे में बच्ची की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा

मुज़फ्फरनगर जनपद में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब सड़क हादसे की शिकार एक मासूम बच्ची के शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया। वही जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस पर गुसाए परिजनों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसपर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठिया फटकारकर जाम को खुलवाया।
 

| Updated : Jul 08 2022, 01:50 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब सड़क हादसे की शिकार एक मासूम बच्ची के शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया। वही जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस पर गुसाए परिजनों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसपर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठिया फटकारकर जाम को खुलवाया। हालांकि पुलिस पर हमले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल बुधवार को खतौली कोतवाली क्षेत्र के लाडपुर गांव में गांव के ही एक युवक अनिरुद्ध ने अपनी कार से माँ रीना और 11 वर्षीय मासूम बच्ची खुशबु को टक्कर मार दी थी। जिसमे मौके पर ही जहाँ मासूम की मौत हो गई थी तो वही गंभीर रूप से घायल माँ का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। वही घटना के बाद पुलिस ने मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया था। लेकिन कल जैसे ही मासूम का शव पोस्मार्टम से घर आया तो गुसाए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी की गिरफ़्तारी की माँग करते हुए शव को सड़क पर रखकर खतौली जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया, वही जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जब परिजनों को समझाबुझा कर जाम को खुलवाना चाहा तो गुसाए ग्रामीणो ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसपर पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग कर भीड़ को तीतर बितर कर जाम को खुलवाया गया। जिसके बाद मौके पर आलाधिकारियों द्वारा भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है। लेकिन भीड़ ने खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के साथ अभद्रता करने के साथ-साथ उन पर डंडों से भी हमला किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बहरहाल इस पूरे मामले पर पुलिस इंस्पेक्टर के साथ हुई अभद्रता पर कोई कार्रवाई पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर नहीं हो रही है हालांकि इस वक्त के साथ हो रही अभद्रता और हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई में लगी हुई है।

Related Video