यूपी की उम्मीद: युवा के कैमरे के सामने जाहिर की इच्छा, कहा- 'CM बना तो यूपी के सभी मदरसे होंगे बन्द'
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। यूपी के युवाओं से बात की युवाओं ने कहा कि मौजूदा सरकार ने बहुत से कार्य किए हैं और रही रोजगार की बात तो सबसे पहले सरकार को जनसंख्या नियंत्रण लगाना चाहिए यही कारण है जनसंख्या अधिक होने से ही ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। यूपी के युवाओं से बात की युवाओं ने कहा कि मौजूदा सरकार ने बहुत से कार्य किए हैं और रही रोजगार की बात तो सबसे पहले सरकार को जनसंख्या नियंत्रण लगाना चाहिए यही कारण है जनसंख्या अधिक होने से ही ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सीएनआरसी का मुद्दा उठाते हुए युवक ने कहा कि इस मुद्दे पर महिलाओं ने तो साथ दिया था लेकिन मुस्लिम पुरुषों ने इस पर विरोध किया वही वोट देने की बात आई। तो युवक ने कहा कि भी भाजपा के अलावा कोई अलग विकल्प है ही नहीं।
छात्रों का रोजगार को लेकर नाराजगी पर युवक ने कहा है कि जो लड़के साथ 8 साल नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें नौकरी नहीं मिल रही वह छात्र नाराज और निराश होकर किसी और पार्टी को वोट देंगे ही साथी साथ बुलडोजर की बात पर उसने कहा कि जितना भी अतिक्रमण हुआ है वह बुलडोजर से ही साफ होगा। युवक ने कहा कि अगर मैं 1 दिन का सीएम बना तो सबसे पहले मदरसा बंद कर आऊंगा क्योंकि सारी आतंकी यहीं से पैदा होते।
यूपी की उम्मीद: काशी का चायवाला बोला- 'अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री', सरकार बनते ही मिलेगी नौकरी