आम बजट 2022 से यूपी के लोगों की उम्मीदें: कोई चाहता है टैक्स में छूट,तो कोई चाहता है और मेडिकल कॉलेज
यहीं सवाल हमने एक गृहणी से पूछा जिनका नाम नीलम था तो उन्होंने कहा कि बजट से बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी अच्छी योजनाए हैं लेकिन मेरी सरकार से मोदी जी से मांग है कि वो कुछ यूथ के लिए भी करें इस बजट में। एक शिक्षक ने कहा कि वो चाहते हैं और ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोले जाएं। देखिए एशियानेट हिंदी की खास रिपोर्ट
उन्नाव: उत्तरप्रदेश में आम बजट 2022 आने वाला है। जनता की आम बजट से क्या उमीदें हैं ये जानने के लिए एशियानेट हिंदी की टीम ने लोगों से बात की। सर्राफा व्यवसायी ने कहा कि हम सरकार को टैक्स देते हैं। लेकिन सरकार की व्यापारियों को लेकर कई नीति है जो कल्याणकारी नहीं है साथ ही उन्होंने इवे बिल को समाप्त कर देना चाहिए। यहीं सवाल हमने एक गृहणी से पूछा जिनका नाम नीलम था तो उन्होंने कहा कि बजट से बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी अच्छी योजनाए हैं लेकिन मेरी सरकार से मोदी जी से मांग है कि वो कुछ यूथ के लिए भी करें इस बजट में। एक शिक्षक ने कहा कि वो चाहते हैं और ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोले जाएं। देखिए एशियानेट हिंदी की खास रिपोर्ट