गोरखपुर के विकास पर क्या बोले AAP प्रत्याशी विजय श्रीवास्तव, देखिए Exclusive इंटरव्यू

उन्होने कहा कि गोरखपुर के विकास को फोर लेन से ना जोड़िए। अगर विकास देखना हो तो गोरखपुर की गलियों में झांकिए तब भाजपा सरकार की पोल खुल जाएगी। यहां की गलियां आज भी गड्ढा युक्त, नालियां गंदगी से बजबजाती हैं। 

| Updated : Jan 18 2022, 04:36 PM
Share this Video

गोरखपुर: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के गोरखपुर के प्रत्याशी विजय श्रीवास्तव (Vijay srivastava) ने कहा बाढ़ में नहीं बरसात में गोरखपुर डूबता है। उन्होने कहा कि गोरखपुर के विकास को फोर लेन से ना जोड़िए। अगर विकास देखना हो तो गोरखपुर की गलियों में झांकिए तब भाजपा सरकार की पोल खुल जाएगी। यहां की गलियां आज भी गड्ढा युक्त, नालियां गंदगी से बजबजाती हैं। सबसे बड़ी बात ये है की हल्की बारिश में भी गोरखपुर शहर डूब जाता है। उन्होंने कहा कि यही मेरा प्रमुख मुद्दा है। जिसपर मैं चुनाव जीत कर दिखाऊंगा।  भाजपा केवल जाति पाती की राजनीति करती है। आम आदमी पार्टी इससे इतर विकास की राजनीति करती है। हमारी सरकार आएगी तो दिल्ली की तरह ही गोरखपुर और यूपी को चमकाऊंगा।

Related Video