मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर से Exclusive बातचीत, BJP से श्रीकांत शर्मा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
पांचवी बार मैदान में उतरे माथुर का मुकाबला बीजेपी के श्रीकांत शर्मा से होगा। आइए जानते हैं क्या राय रखते हैं प्रेदीप माथुर
मथुरा: विधानसभा चुनाव का बिगुल बस बजने ही वाला है। सभी नेता, कार्यकर्ता जनता को अपने पक्ष में कर रहे हैं। चुनावी की तैयारियों और नेताओं की रणनीति जानने के लिए एशियानेट न्यूज़ हिंदी ने मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर से बात की। प्रदीप लगातार जनता के बीच में रहते हैं। आपको बता दें कि पांचवी बार मैदान में उतरे माथुर का मुकाबला बीजेपी के श्रीकांत शर्मा से होगा। आइए जानते हैं क्या राय रखते हैं प्रेदीप माथुर।