पूर्व सैनिक ने घर के बाहर लगे मकान बिकाऊ के पोस्टर, परेशान पूर्व सैनिक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के शहर फर्रुखाबाद में पूर्व सैनिक दबंगी पड़ोसी से परेशान होकर अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगा दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस से इसके बारे में जानकारी दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। 

/ Updated: Apr 04 2022, 05:00 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के महेशपुर गांव का मामला है। जहां पर पूर्व सैनिक के घर के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगा हुआ है। पूर्व सैनिक का कहना है कि उनके पड़ोसी की करतूत से वो तंग हो चुके है। दबंग पड़ोसी से परेशान होकर पूर्व सैनिक ने पुलिस से न्याय की गुहार भी लगाई। लेकिन पुलिस ने उनकी फरियाद को नहीं सुना। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस से पड़ोसी की करतूत के लिए बताया लेकिन तब भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। 

पूर्व सैनिक ने बताया कि सकुचा रास्ता होने के कारण जबरजस्ती ट्रैक्टर निकालते है जिसकी वजह से उनके घर की दीवार चटक गई। उन्होंने वहां से ट्रैक्टर निकालने के लिए मना किया तो पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट की। दबंगों से परेशान होकर व पुलिस की सुनवाई ना होने से पूर्व सैनिक ने घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए।