इटावा: सफाई के बीच कार में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने ऐसे पाया काबू 

इटावा में कार की सफाई के दौरान भीषण आग लगने का मामला सामने आया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को इस मामले की जानकारी दी गई। हालांकि जब तक टीम पहुंचती और आग पर काबू पाया जाता उससे पहले काफी नुकसान हो चुका था। 

| Updated : Nov 18 2022, 03:04 PM
Share this Video

उत्तर प्रदेश के इटावा के सिविल लाइन इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया है जब एक वैगनआर कार की सफाई करते समय अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

पूरी घटना के बारे में कार मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि मैं अपनी वैगन आर कार की सफाई कर रहा था, तभी अचानक उसमें शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। जब तक हम कुछ समझ पाते अब तक कार में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार में काफी नुकसान हो चुका था। 

Related Video