यूपी की उम्मीद: मोदी योगी से खुश हैं प्रदेश के बुजुर्ग, बोले- 'सपा और कांग्रेस के राज में होता था इस्लामवाद'
एक बुजुर्ग ने कहा कि शिक्षा गायब हो गया है और नौजवान सड़कों पर घूम रहा है नौजवान की हालत यह है कि बनारस में एक इंजीनियर चाय बेच रहा है और एमबीए वाला नाव चला रहा है इस सरकार में चुनावी वादे सिर्फ वादे ही रहते हैं ।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बनारस की जनता ने कहा कि सरकार ने बहुत से विकास कार्य किए हैं। वही चाय वाले ने कहा कि अखिलेश भैया आए तो मेरी बात हो गई है उनकी सरकार आई तो नौकरी पक्की। वहीं एक बुजुर्ग ने कहा कि शिक्षा गायब हो गया है और नौजवान सड़कों पर घूम रहा है नौजवान की हालत यह है कि बनारस में एक इंजीनियर चाय बेच रहा है और एमबीए वाला नाव चला रहा है इस सरकार में चुनावी वादे सिर्फ वादे ही रहते हैं । स्कूटर मोबाइल फोन देने की बात हो रही है सरकार बजट कहां से लाएगी । वाद में बजट का पैसा जनता से ही लेगी वहीं, एक प्रबुद्ध ने कहा कि चुनाव को सिर्फ धर्म जाति में घुमा कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है उन लोगों ने एक स्वर में कहा कि अगर मैं 1 दिन का मुख्यमंत्री बना तो शिक्षा और रोजगार पर काम करूंगा।