बुजुर्ग पिता ने ही बेटे-बहू को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने इस तकनीक का उपयोग करके किया खुलासा

यूपी के कानपुर स्थित बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में घर के अंदर युवा पति पत्नी की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस का शक सही निकला और घर के अंदर ही आरोपित को ढूंढ निकाला। घर के अंदर परिवार के सदस्य और सात किरायेदार परिवार के बीच छिपे वारदात को अंजाम देने वाला बुजुर्ग पिता पुलिस की नजरों से बच नहीं सका। 

/ Updated: May 20 2022, 08:10 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: यूपी के कानपुर स्थित बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में घर के अंदर युवा पति पत्नी की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस का शक सही निकला और घर के अंदर ही आरोपित को ढूंढ निकाला। घर के अंदर परिवार के सदस्य और सात किरायेदार परिवार के बीच छिपे वारदात को अंजाम देने वाला बुजुर्ग पिता पुलिस की नजरों से बच नहीं सका। पुलिस ने बेंजाडीन टेस्ट के बाद जब पूछताछ की तो वो टूट गया और हत्या की हकीकत बयां कर दी।

बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में एक मकान में दीप तिवारी परिवार के साथ रह रहे हैं और करीब सात किरायेदार भी परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार की सुबह उनके 27 वर्षीय बेटे शिवम और उसकी 25 वर्षीय पत्नी जूली का शव कमरे में रक्तरंजित पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस जब उनके घर पहुंची तो हत्या की जानकारी होते ही किरायेदारों और पड़ोसियों की भीड़ एकत्र हो गई। एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और फारेंसिक टीम बुलाकर पड़ताल शुरू की।