मामूली कहासुनी के चलते दबंग ने पोस्ट ऑफिस कर्मचारी पर किया हमला, पिस्टल लेकर दौड़ाने का वीडियो हुआ वायरल

कानपुर के चकेरी सनिगवां में शनिवार दोपहर फोन न उठाने पर एक सिरफिरे ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर वहां मौजूद असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की पिटाई करने के बाद उन्हें रिवाल्वर लेकर दौड़ा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल रहा। पोस्ट मास्टर ने चकेरी थाने में शिकायत की है।

| Updated : Jul 10 2022, 03:15 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: चकेरी सनिगवां में शनिवार दोपहर फोन न उठाने पर एक सिरफिरे ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर वहां मौजूद असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की पिटाई करने के बाद उन्हें रिवाल्वर लेकर दौड़ा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल रहा। पोस्ट मास्टर ने चकेरी थाने में शिकायत की है।

मूल रूप से बलिया के खरौनी गांव निवासी विशाल कुमार गुप्ता सनिगवां पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पोस्ट ऑफिस में काम कर रहे थे। तभी भाभा नगर निवासी आशुतोष पाठक ऑफिस में आया और गालीगलौज व मारपीट करने लगा। विरोध करने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर दौड़ा लिया। पोस्ट मास्टर के अनुसार आशुतोष ने उनके मोबाइल पर कॉल की थी, लेकिन व्यस्तता के चलते उठा नहीं पाए थे। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related Video