चोरी की शिकायतों के बाद पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करने पहुंचे DSO, देखिए कैसे हुई पेट्रोल और मशीनों की चेकिंग

 कासगंज डीएसओ ने यूपी सरकार के निर्देश पर जिले के कई पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण करते हुए छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान उन्होने पेट्रोल पंपों पर रखे जरूरी रजिस्टर से डीजल पेट्रोल की माप को परखा। डीएसओ की ओर से शासन के निर्देश पर हुई छापेमारी के दौरान मंडी रोड पर ओम फिलिंग स्टेशन जांच में खरा उतरा। 

| Updated : Apr 23 2022, 12:17 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कासगंज: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में मौजूद पेट्रोल पंपों पर से लगातार मिल रहीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कासगंज डीएसओ ने यूपी सरकार के निर्देश पर जिले के कई पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण करते हुए छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान उन्होने पेट्रोल पंपों पर रखे जरूरी रजिस्टर से डीजल पेट्रोल की माप को परखा। डीएसओ की ओर से शासन के निर्देश पर हुई छापेमारी के दौरान मंडी रोड पर ओम फिलिंग स्टेशन जांच में खरा उतरा। छापेमारी करने आई टीम को ओम फिलिंग स्टेशन पर कोई खामी नहीं मिली। डीएसओ ने आज से टीम के साथ लगातार निरीक्षण कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। निरीक्षण के बाद कासगंज के डीएसओ कमल नयन ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी पेट्रोल पंप पर  कोई भी कमी पाई गई तो विभाग की ओर से तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Related Video